UP Live

बलिया:सीयर सीएचसी पर अब मरीजों के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन

नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने अस्पताल प्रशासन को सौंपा ऑक्सीजन कंसिट्रेटर

बलिया : balliatimes जनपद बलिया के सीयर सीएचसी पर अब मरीजों के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध होगा। नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने अपनी निजी व्यवस्था से गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ तनवीर अहमद को मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसिट्रेटर सौंपा। नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन कंसिट्रेटर के साथ ही वे 10 आक्सीजन सिलेंडर भी अस्पताल की देंगे। व्यवस्था कर जिससे यहां ऑक्सीजन की कमी न रहे। कहा कि उनके नगर व क्षेत्र में जो भी करोना का मरीज होगा, उसको यथासंभव मदद करके इलाज करवा कर कोरोना से जंग जीता जाएगा।

उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि अपनी जिम्मेदारी से आप लोग कोरोना जांच करवाइए और कोरोना का वैक्सीन लीजिए। घर में रहिए, मास्क का प्रयोग करे, घर में रहेंगे तभी आप जीतेंगे और कोरोना हारेगा। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन युक्त 20 बेड का कोविड वार्ड का निर्माण चल रहा है। जहां 20 बेड तक ऑक्सीजन की सीधे सप्लाई होगा। जिसका निर्माण कार्य नप प्रशासन द्वारा ही तेजी से जारी है। नप चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, अधीक्षक डॉ तनवीर अहमद ने संयुक्त रूप से इसके निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान भाजपा नेता सतीश राव अंजय, आलोक कुमार गुप्ता, राम मनोहर गांधी, अमित जयसवाल, पंकज मोदी, ऊपेंद्र कुमार मिन्टू, सुनील साहनी, लव कुश आदि मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button