National

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर मामले में 17 गिरफ्तार

कई धाराओं में 21 केस दर्ज

नई दिल्ली । दिल्ली के विभिन्न इलाकों में `मोदी जी, आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यूं भेज दिया` लिखे पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम और धारा 188 के तहत लगभग 21 केस दर्ज किए गए हैं।

इन पोस्टरों में कोरोना वायरस से निपटने की नीति को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की गई है। पिछले कुछ दिनों में कई इलाकों में ऐसे पोस्टर देखे गए। आरोपियों पर सार्वजनिक संपत्ति को विकृत करने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ये गिरफ्तारियां दिल्ली पुलिस की चार अलग-अलग डिवीजन की ओर से की गई हैं. इसमें उत्तरी, पूर्व, मध्य और उत्तरपूर्व रेंज शामिल हैं।

यह कदम दिल्ली पुलिस की ओर से उन पोस्टरों के सामने आने के बाद उठाया गया। इन पोस्टरों में लिखा है, `मोदीजी, आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?` शुक्रवार को ईस्ट दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जहां से पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि करीब 800 पोस्टर और बैनर भी आरोपियों से बरामद किए गए हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button