
बिहार के 25 जिलों मे 127 कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 9745 हुई
पटना। बिहार में मंगलवार को 25 जिलों में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9745 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 5, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 9, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 4, गया में 6, जमुई में 1, जहानाबाद में 3, कैमूर में 5, कटिहार में 3, किशनगंज में 8, मधेपुरा में 8, मधुबनी में 8, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 4, पटना में 17, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, समस्तीपुर में 9, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 2, सुपौल में 6 और पश्चिमी चंपारण में 1 संक्रमित मरीज मिले।
पिछले 24 घंटे में 274 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अब तक कुल 7374 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में अभी कोरोना के 2069 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 6827 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में अबतक 2 लाख 12 हजार 659 सैम्पलों की जांच की गई है।