UP Live

बलिया में आज भी मिले 117 मरीज, एक्टिव मरीज हुए 823

27 नए कंटेनमेंट जोन बनाएं गए, कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 170

बलियः जिले में बुधवार को फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा वृद्धि हुई और महज 24 घंटे में ही 117 नए मरीज मिले। जिसके बाद जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 823 हो गई। जिससे एकबार फिर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं जिले में 27 और नए कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद कुल कंटेनमेंट की संख्या 170 हो गई। बुधवार को 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भेजे गए। ठीक हुए मरीजों को अगले 14 दिन तक घर में ही क्वरंटाइन होने को कहा गया है। इधर बढ़ते मरीजों के बीच अब जिलें में कुल मरीजों की संख्या 1557 हो गई है। इसमें एक्टिव कोरोना केस की संख्या 823 है। इसमे 317 होम आइसोलेशन में है, जबकि 224 जेल में आइसोलेट है। बलिया अस्पताल में 79 कोरोना मरीज इलाजरत है। जबकि अन्य जनपदों में 36 का उपचार किया जा रहा है और 167 का पोर्टल पर अपडेशन प्रक्रियारत है। बलिया में कोरोना के बढ़ते भयावता के बीच 16 की मौत हो चुकी है। बलिया में अब तक 21140 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इनमें 17566 की कोरोना रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है। 2017 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। जबकि 29 जुलाई बुधवार को भी जनपदभर से 725 लोगों के कोरोना जांच हेतु स्वैब सैंपल लिए गए।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button