Crime
रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
नयी दिल्ली : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करके यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुयें रखते हुये दिखाया गया था, जिसके बाद तत्काल जांच की गयी। आरोपी, गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किये हैं और उसके दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिये एक बड़ा खतरा पैदा किया। (वार्ता)
कुल 50655 करोड़ रु की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजओं को मंजूरी, अयोध्या में बनेगा रिंग रोड