ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
प्रतापगढ़ । जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत तथा बाद शव दफन कर दिया गया। मृतक के भाई ने मंगलवार को हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।कंधई थाना क्षेत्र के विवियाकरनपुर निवासी हीरालाल के बेटे राकेश कुमार शुक्रवार को कोंहडौर थाना क्षेत्र के हरदोई गांव में पत्नी ज्योति के साथ साले के बेटे की बरही संस्कार में शामिल होने गया था। जहां शाम सात बजे वह अपाचे बाइक लेकर ससुराल से कुछ दूर बाजार गया था। वापस आते समय राकेश की बाइक अनियंत्रित विद्युत पोल टकरा गई। घायल अवस्था में उसे लेकर ससुराल के लोग जिला मेडिकल कॉलेज गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक के शव को लेकर उसके विवियाकरनपुर गांव आए। जहां दिल्ली से आए राकेश के भाई हरकेश कुमार ने भाई के शव को गांव में ही दफन करवा दिया। चार दिन बाद हरकेश कुमार ने अपने भाई की मौत को संदिग्ध बताया है। कंधई पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।एसओ कंधई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।(हि.स.)