
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम पेट्रोल पंप पर तेल भरा रहे स्कॉर्पियो के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार बासूचक गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह शाम को अपने साथियो के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आरकेबीके पेट्रोल पंप बंशीबाजार पर तेल भरवाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियो में स्कार्पियो में गोली चली और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोराबाजार ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उनको मृत घोषित कर दिया।(वार्ता)