अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध, युवाओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । हिन्दी सिनेमा (बॉलीवुड) के अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कुछ संगठन विरोध कर रहे है। गुरूवार को सनातन रक्षक सेना के बैनर तले भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल के सामने जुटे युवकों ने फिल्म के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। युवकों ने अभिनेता आमिर खान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ पहुंच गये। अफसरों के समझाने पर युवा फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग वाला ज्ञापन उन्हें सौंपने के बाद लौट गये।
इस दौरान युवाओं ने लोगों से फिल्म के बायकॉट का आह्वान किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों में हिंदू देवी.देवताओं का मजाक उड़ाते हैं और उन्हीं पर फिल्म बना कर पैसा कमाते हैं। आमिर खान और उनकी पत्नी को इस देश में डर लगता है। ऐसे में वह अपनी फिल्म भी विदेशों में रिलीज करें जहां उन्हें डर ना लगता हो। हमारी मांग है कि बॉलीवुड उन्हें अभिनेता मानना बंद करे। हमारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि पूरे प्रदेश में फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करें। सनातन धर्मियों से हमारी अपील है कि वह आमिर खान की फिल्म ना देखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा से हमें कोई परेशानी नही है। हमें आमिर खान से समस्या है। हम चाहते हैं कि आमिर खान का पूरा देश बहिष्कार करे। हम अपनी एकजुटता का एहसास कराएंगे तो आमिर खान को भी सनातन धर्म और देश की कीमत समझ में आएगी।(हि.स.)