Crime
चंदौली में मारपीट में घायल युवक की मौत
चंदौली : उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के बबुरी क्षेत्र में दीपावली की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के दिघवट गांव में प्रविन्दर यादव (19) नाम के एक व्यक्ति के साथ कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल प्रविन्दर को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया।परिजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता)