युवा वर्तमान चुनावी परिदृश्य में अब फिलर के रोल से निकल कर लीडर का रोल अपनाएं-प्रोफेसर आशुतोष द्विवेदी
विप्र महाफाउंडेशन ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया , जिसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रोफ़ेसर माधुरी शर्मा ने किया । उन्होंने कहा युग परिवर्तक स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से पल्लवित किया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में हि.प्र.विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख प्रोफेसर आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि आज का भारत युवा भारत है। देश की आबादी का लगभग ६५ प्रतिशत युवाओं का है एवम पूरे विश्व में सबसे ज्यादा युवा वर्ग अपने देश में है जो कि सम्पूर्ण विश्व के 20% से भी अधिक है | चूँकि युवाओं में एक प्रकृति प्रदत्त अनंत ऊर्जा का संचार होता है अतः इस संख्या बल को हम एक महाशक्ति के रूप में उपयोग कर सकते हैं। अपने देश में सिर्फ युवाओ को एक अच्छे मार्गदर्शन की जरुरत है |
आज के वर्तमान परिदृश्य में युवाओं के सर्वांगीण विकास और प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाना चाहिए। युवाओं को उचित शिक्षा और कौशल विकास की आवश्यकता है ताकि वह भ्रमित ना हो सही दिशा में समृद्ध हो सके, युवा अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें सफलता जरूर मिलेगी। युवा हमेशा से पथ रचयिता रहा है, क्योंकि नए मार्ग को बनाने के लिये अदम्य साहस की आवश्यकता होती है। युवा एक ऐसा अद्भुग वर्ग है जिसकी आवश्यकता प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न करने में पड़ती है चाहे वो युद्ध क्षेत्र हो, खेल का मैदान हो अथवा किसी भी स्तर का चुनावी मैदान हो। युवा अब फिलर के रोल से निकल कर लीडर का रोल अपनाएं। भेड़ों का झुंड न बनकर शेरों के समूह बनें।
जोश कायम रखें, निरीह न बने अपना स्वाभिमान बरकरार रखें। उन्होंने बेरोजगारी एवं एवम अन्य रोजगार विषयों पर भी वक्तव्य रखा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही भारत का विकास की जिम्मेदारी है, युवा निराश ना हो युवा विकास की ओर अग्रसर रहे एवम युवाओं वाला भारत विश्व में विकास की नई पटल पर नये भारत का गठन करेगा। राष्ट्रीय प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने कहा वर्तमान परिवेश में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है भारत देश की रीढ़ की हड्डी युवाओं को कहा जाता है आज भारत के सर्वाधिक युवाओं वाला देश विश्व में माना जाता है देश की युवा अगर पांच गुणों को अपना ले तो समाज स्वयं विकास की ओर अग्रसर रहेगा विनम्रता, अनुशासन, इच्छाशक्ति ,कठोर परिश्रम सकारात्मक सोच,ये पांच प्रगति के मार्ग है और युवाओं का जीवन अग्रसर रहेगा ।
देश की तरक्की का युवा होते हैं प्रमुख आधार प्रबल कंधों पर होता है इनके राष्ट्र निर्माण का भार
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा विजय आचार्य जी आज के परिवेश में युवाओं की भूमिका पर अनेक अपने विचार व्यक्त किए राष्ट्रीय यूवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा.विकास दि्वेदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए श्री अंशु कुमार मिश्र, राष्ट्रीय संगठन सचिव ने भी युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं दी और समाज को संगठित करते हुए युवाओं को आगे आने के लिए अपील की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक झा ने भी युवाओं और भाषा संस्कृति पर जोर दिया। युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा विवेकानंद जी ने कहा था की यह अविद्या के कारण है कि हमें आत्मा ससीम प्रतीत होता है अविद्या के नष्ट हो जाने पर आत्मा जो नितांत अभेद है स्वस्वरूप को अपने आप प्रकट कर देता है यह उसी प्रकार है जैसे बादलों के छट जाने से सूर्य स्वतःप्रकाशित हो जाता है वर्चुअल वेबीनार में राष्ट्रीय महासचिव सह मीडिया प्रभारी डॉ संजय कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर बिहार उपाध्यक्ष श्री विजय तिवारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री बिपिन बिहारी दुबे, सौरव अमित मिश्रा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगासागर तिवारी, श्री संजय जोशी राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रिचा तिवारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे