State

मणिपुर में सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए

नयी दिल्ली/इंफाल : मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए।सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ शाम करीब 3:00 बजे उसे समय हुई जब हथियारबंद उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के जकुराधोर और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की चौकी पर पोस्ट पर हमला कर दिया।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और भारी गोलीबारी में 10 सशस्त्र आतंकवादी मारे गए। हमले का सीआरपीएफ और सिविल पुलिस ने जोरदार जवाब दिया। करीब 40 से 45 मिनट की भारी गोलीबारी के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। गोलीबारी बंद होने के बाद, क्षेत्र की तलाशी ली गई और हथियार तथा गोला-बारूद (तीन एकेराइफल, चार एसएलआर, दो इंसास, एक आरपीजी) के साथ दस सशस्त्र आतंकवादियों के शव बरामद किए गए।

हमले के दौरान सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लग गई और उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज, असम ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जकुराधोर और उसके आसपास सशस्त्र आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान जारी है। असम राइफल्स, सीआरपीएफ और सिविल पुलिस की टीमों को वहां भेजा गया है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button