Crime

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, मौत

मीरजापुर । चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सझौली गांव निवासी जीवित कुमार गुप्ता (29) पुत्र कल्लू गुप्ता खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की दोपहर घर के मुख्य द्वार पर लगे चैनल गेट के पास वह खड़ा था, तभी तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली लोहे के गेट में लगने से करंट उतर और वह गंभीर रूप से झुलस गया।

बड़े भाई प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि झुलसी हालत में छोटे भाई को तत्काल कैलहट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर नरायनपुर लेकर पहुंचे। जहां से बीएचयू ले जाते समय देर शाम उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दो पुत्र, छह वर्षीय रितेश गुप्ता व चार वर्षीय प्रीतेश गुप्ता हैं। बुधवार को चुनार पोस्टमार्टम हाउस पर एकत्र परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बेहाल है। (हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button