
मोदी, योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
सूत्रों ने कहा कि कामरान खान ने कथित तौर पर सोमवार शाम को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और दावा किया कि उसे दाऊद इब्राहिम के गुर्गे ने सर्वश्री मोदी और योगी पर बम फेंकने के लिए कहा था।इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और कॉल करने वाले का पता लगाया तथा उसे मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से हिरासत में लिया।मुंबई की आजाद मैदान थाना ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।सूत्रों ने बताया कि उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। (वार्ता)