
Crime
जौनपुर में गोली मार कर युवक की हत्या
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिंगरामऊ क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार धन तेरस के दिन विभाष वर्मा जौनपुर मुख्यालय स्थित चहारसू चौराहा पर रात्रि आठ बजे मौजूद था और भोर में उसकी शव सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित सड़क के किनारे झाड़ी में मिलना संकेत करता है कि जौनपुर से उसका अपहरण किया गया और सिंगरामऊ इलाके में ले जाकार गोली मारकर हत्या कर दिया है। (वार्ता)