Crime
अज्ञात हमलावरों ने कर दी युवक की हत्या
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने सब्जी लेने गये युवक की हत्या कर दी है।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में कुलमई निषाद बस्ती निवासी दीपक (24) रविवार की रात घर से सब्जी लेने बोलकर निकला था। घर से कुछ दूर जाने पर अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने उस पर लाठी, ठंड़े और अन्य घातक हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे दीपक खून से लथपथ पड़ा था। (वार्ता)