Crime

युवक ने फंदे से लटक कर किया आत्महत्या

महराजगंज। जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा टोला करमहिया में सोमवार की रात लगभग 12 बजे हरिनारायण उर्फ फुलझारी चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र राहुल चौधरी मानसिक अवसाद से ग्रसित हो अपने कमरे के अंदर दहाने में पड़े बांस बल्ली में कपड़े का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। रात में नींद खुलने के बाद प्रसाधन में जाने हेतु जब मां लीलावती देवी अपने कमरे से बाहर निकली तो खिड़की के रास्ते बंद कमरे में बेटे को फंदे से लटका पाया और चिल्लाने लगी, शोर सुनकर स्वजन और आसपास के लोग भी जग गए।

मृतक के पिता हरिनारायण कतर विदेश में तथा बड़ा भाई प्रद्युम्न सूरत में हैं। घर पर बूढ़ी दादी गुजराती देवी, माता लीलावती, भाभी करिश्मा और विवाहिता बड़ी बहन सोनम निवासी ग्राम अमवा बेहटिया, थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर मौजूद थीं। इसी बीच किसी ने पीआरवी 112 को सूचना दे दी । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भिटौली रामाज्ञा सिंह, चौकी प्रभारी भिटौली रामाज्ञा सिंह, चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल व शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय ने घटनास्थल की जांच की तथा दरवाजा तोड़ शव को फंदे से नीचे उतरवाया। मृतक की दादी द्वारा अधिक दारु पीने तथा दारू के नशे की वजह से मानसिक अवसाद से ग्रसित हो आत्महत्या कर लेने की तहरीर दी गई है। पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज भेजवा दिया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button