यूपी में बुजुर्गों की मदद के लिए ‘एल्डरलाइन’ प्रोजेक्ट, टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं कॉल
कोरोना काल का समय बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे कई बुजुर्ग हैं, जो घर में अकेले हैं और दो वक्त की रोटी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रहा है। राज्य के इन बुजुर्गों के लिए यूपी सरकार ने ‘एल्डरलाइन’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जो बुजुर्गों का सहारा बन रही है।
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 14567 पर कर सकते हैं कॉल
मंगलवार को राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक प्रोजेक्ट एल्डरलाइन के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 14567 जारी किया गया है। इस नंबर पर जानकारी मिलने पर, ऐसे अनेक लोगों की रोज मदद की जा रही है। बुजुर्गों की चिंता करना, समय पर उनको इलाज दिलाना साथ ही साथ भावनात्मक सहयोग देने का काम पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
टाटा ट्रस्ट्स और एनएसई फाउंडेशन की सहायता से चलाई जा रही है योजना
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में यह सुविधा 14 मई से लागू की गई है। प्रत्येक दिन विभिन्न जिलों से जरूरतमंदों के 80 से 90 फोन आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक कॉल सेंटरों के माध्यम से बुजुर्गों की सहायता की जा रही है। टोल फ्री हेल्पलाइन पर फिजियोथेरेपी, स्वास्थ्य संबंधी, मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं और शिकायतों के साथ कानूनी मुद्दों पर जानकारी के लिये आने वाले प्रश्नों का त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को टाटा ट्रस्ट्स और एनएसई फाउंडेशन की सहायता से संचालित किया जा रहा है।
महिला को पहुंचाया गया ओल्ड एज होम
इस दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में कासगंज में भूख से तड़प रही बुजुर्ग महिला को ओल्ड ऐज होम पहुंचाया गया। आस-पास के लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर महिला की दुर्दशा की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फील्ड रिस्पांस लीडर ने पुलिस और तहसीलदार की मदद से बुजुर्ग महिला को ओल्ड एज होम में पहुंचाया। यह कोई एक उदाहरण नहीं है, बल्कि ऐसे ही कई हैं। यहां अपनों से बिछड़े और सड़क व फुटपाथ पर जीवन बिताने को मजबूर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।