CrimeSports

योगी सरकार की एएनटीएफ ने तोड़ी अवैध नशे के सौदागरों की कमर, 293 अरेस्ट

पिछले ढाई साल में एएनटीएफ ने 91 करोड़ से अधिक की कीमत के बरामद किये मादक पदार्थ.टीम ने छापेमारी कर 11992.99 किलो. मादक पदार्थ किये जब्त.

लखनऊ : प्रदेश के युवाओं को नशे के आगोश में धकेलने वाले मादक पदार्थों के सौदागरों पर योगी सरकार कहर बनकर टूट रही है। योगी सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अवैध नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ के रख दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी मॉनिटरिंग का ही असर है कि वर्ष 2020 से जनवरी 2024 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 2 लाख 41 हजार किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1400 करोड़ से अधिक आंकी गयी है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर गठित एएनटीएफ ने अकेले करीब ढाई साल में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर 110 मुकदमे दर्ज कर 293 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 53 वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एएनटीएफ ने अभियान के दौरान 11992.99 किलोग्राम मादक पदार्थों को जब्त किया है, जिसकी कीमत 91 करोड़ 62 लाख 75 हजार 500 रुपये बतायी जा रही है।

अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
एडीजी क्राइम एसके भगत ने बताया कि सीएम योगी ने अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इसी के तहत एएनटीएफ की टीम लगातार अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एएनटीएफ की टीम ने वर्ष 2022 में 6 अवैध नशे के सौदागरों के गिरोहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 28.88 किलो. मादक पदार्थ जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 3 करोड़ 14 लाख है। अभियान के दौरान आरोपियों के पास से 7,250 रुपये नगद, 1 दोपहिया, 4 चार पहिया वाहन और 1 पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

वहीं वर्ष 2023 में 90 अवैध नशे के सौदागरों के गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 1 नेपाली समेत 252 अवैध नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया था जबकि 40 वांछितों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। इनके कब्जे से 10369.14 किलो. मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत 73 करोड़ 85 लाख 75 हजार 500 रुपये आंकी गई। वहीं आरोपियों के पास से 16,86,577 रुपये नगद, 23 दो पहिया, 33 चार पहिया वाहन, 13 ट्रक और 100 ग्राम पीली धातु के आभूषण (1 अंगूठी अनुमानित लागत 5 लाख 70 हजार) बरामद किया गया।

ढाई वर्ष में आरोपियों से 17 लाख से ज्यादा की राशि जब्त
एएनटीएफ आईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 14 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 13 वांछितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। इनके पास से 1594.97 किलो. मादक पदार्थ बरामद किया गया है। इसकी कीमत 14 करोड़ 63 लाख है। वहीं आरोपियों के पास से 18,066 रुपये नगद, 8 दो पहिया, 4 चार पहिया वाहन और 2 ट्रक बरामद किये गये।

आईजी ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में अवैध नशे के सौदागरों के कब्जे से 5.31 किलो. मार्फिन, 21.33 किलो. हेरोइन (स्मैक), 115.80 किलो. चरस, 47.35 किलो. अफीम, 6155.87 किलो. (डोडा पोस्ता तृण), 5647.341 किलो. गांजा, कोडिनयुक्त फैंसीडिल कफ सीरप 1500 (100 एमएल) बोतल और 135 नशीली गोली बरामद की है। वहीं आरोपियों के पास से 17,11,893 रुपये नगद, 32 दो पहिया, 41 चार पहिया वाहन और 15 ट्रक बरामद किये गये हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button