मात्र 20 दिन में योगी सरकार ने किसानों को वितरित की लगभग 80 करोड़ की धनराशि
सीएम योगी की पहल पर जनप्रतिनिधियों ने भी थामा किसानों का हाथ.जनप्रतिनिधियों ने किसानों को किया कृषि निवेश अनुदान का वितरण, सहायता राशि भी सौंपी.1,57,471 किसानों को 43558.04 हेक्टेयर फसलों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने पर सरकार ने की मदद.
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ से पीड़ित किसानों का हाथ थाम लिया। 20 दिन में 43558.04 हेक्टेयर फसलों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने के कारण कृषि निवेश अनुदान के रूप में प्रदेश के 1,57,471 किसानों को लगभग 80 करोड़ की धनराशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री की पहल पर किसानों को सरकार की तरफ से निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कुशीनगर की जानी पीड़ा, दी ‘राहत’
राहत आयुक्त कार्यालय, राजस्व विभाग के अनुसार चार अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में 5918 लाभार्थियों को कृषि निवेश अनुदान का वितरण किया। कुशीनगर में ही खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कृषि निवेश के लिए अनुदान के रूप में धनराशि का वितरण किया।
चार अगस्त को बलरामपुर में भी किया गया वितरण
बलरामपुर के सदर तहसील में विधानसभा सदस्य पलटूराम ने 40 और उतरौला में विधायक रामप्रताप वर्मा ने 15 पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। तुलसीपुर विधानसभा में विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने 30 व्यक्तियों को राहत सामग्री दी।
सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में भी किसानों को दी गई सहायता राशि
चार अगस्त को ही डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने बाढ़ प्रभावित 125 व्यक्तियों को कृषि निवेश, मृतक-पशु अनुग्रह, गृह अनुदान स्वरूप कलेक्ट्रेट सभागार में राहत धनराशि का वितरण किया। लखीमपुर खीरी में विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, अमन गिरी, विनोद शंकर अवस्थी ने 200 पीड़ितों को कृषि निवेश अनुदान का वितरण किया। तीन अगस्त को शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा में विधायक अरविंद सिंह ने 31 व्यक्तियों को कृषि निवेश अनुदान दिया।
श्रावस्ती व पीलीभीत के प्रभावित किसानों का भी सरकार ने पकड़ा हाथ
26 जुलाई को श्रावस्ती विधायक रामफेरन ने मकान क्षति होने से प्रभावित पीड़ितों को सरकार की तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई। जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने 132 लोगों को सहायता राशि वितरित की। 24 व 25 जुलाई को पीलीभीत के बीसलपुर में विधायक विवेक वर्मा और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द ने भी पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की।
खराब छवि के पुलिस कर्मियों को न दी जाए थानों में जगह एवं अन्य कोई महत्वपूर्ण पद