
Politics
लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा, जद-एस के बीच बनी सहमति: येदियुरप्पा
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और जनतादल (सेक्युलर) के बीच समझौते की शुक्रवार को घोषणा की।श्री येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह जद-एस को चार लोकसभा सीटें देने पर सहमत हो गए हैं, जिससे पार्टी को 25 या 26 सीटें जीतने का बड़ा मौका मिलेगा।पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें जीती थीं, जबकि पार्टी द्वारा समर्थित एक निर्दलीय ने एक सीट जीती थी। वहीं, कांग्रेस और जद-एस को एक-एक सीट मिली। (वार्ता)