Business

वर्ष 2021-शेयर बाजार ने निवेशकों किया मालामाल

शेयर बाजार ने साल को दी झूमकर विदाई, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 150 अंक चढ़ा

शेयर बाजार के लिए वर्ष 2021 कई उपलब्धियों भरा रहा है और इस दौरान निवेशक भी मालामाल हुये हैं।आज साल का आखिरी दिन है। इस वर्ष बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कई बड़े पड़ाव को पार कर इतिहास रचा है। सेंसेक्स ने पहले ही महीने जनवरी)में 48 हजार का लेवल पार किया और फिर इसकी रफ्तार थमी नहीं और इसने 19 अक्टूबर2021 को 62 हजार के स्तर को पार करते हुये 62245 के स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने फरवरी में पहली बार 15 हजार का स्तर पार किया और अक्टूबर में 18 हजार का रिकॉर्ड लेवल भी छू दिया। दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स के लिए यह साल शानदार रहा और पिछले एक साल में सेंसेक्स करीब 21 फीसदी और निफ्टी 23 फीसदी मजबूत हुआ।वर्ष 2021 में किसी एक शेयर की बात की जाय तो टाटा समूह की टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज ने निवेशकों की पूंजी में जबरदस्त इजाफा किया और एक साल में ही उनकी पूंजी 2400 फीसदी से भी अधिक बढ़ गई।

कोरोना की दूसरी लहर और ओमीक्रॉन की चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था के मजबूत रहने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार ने लगभग एक प्रतिशत चढ़कर इस वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को झूमकर विदाई दी।रिलायंस, टाटा स्टील, एसबीआई, मारुति और आइटीसी समेत 26 कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 459.50 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58,253.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.10 अंक उछलकर 17,354.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही।

इस दौरान मिडकैप 1.38 फीसदी चढ़कर 24,970.08 अंक और स्मॉलकैप 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 29,457.76 अंक पर रहा।बीएसई में कुल 3480 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2413 में लिवाली जबकि 975 बिकवाली हुई। वहीं, 92 शेयरों के भाव स्थिर रहे।इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली हुई। बेसिक मैटेरियल्स 1.92, सीडीजीएस 1.49, ऊर्जा 0.65, एफएमसीजी 1.27, वित्त 1.25, हेल्थकेयर 0.82, इंडस्ट्रियल्स 0.93, आईटी 0.09, दूरसंचार 1.72, यूटिलिटीज 0.50, ऑटो 1.73, बैंकिंग 1.36, कैपिटल गुड्स 0.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.99, धातु 2.10, तेल एवं गैस 1.16, पावर 0.36, रियल्टी 1.27 और टेक समूह के शेयर 0.29 प्रतिशत चढ़े।

विश्लेषकों की मानें तो वर्ष 2021 कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच अर्थवयवस्था की मजबूत रिकवरी का गवाह बना। इससे उत्साहित निवेशकों ने शेयर बाजार में आज इस वर्ष को सकारात्मक रूप से विदाई दी। भारतीय अर्थव्यवस्था ने खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी, आर्थिक सुधार, वैक्सीन कवरेज तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की बढ़ती मांग से समर्थन पाकर विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर प्रदर्शन किया। ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों से बढ़ी आशंकाओं के बावजूद नये वर्ष में घरेलू शेयर बाजार के आर्थिक सुधारों के समर्थन से मजबूत बने रहने की उम्मीद है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button