Entertainment

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अंकुश राजा को किया दो फिल्मों के लिए साइन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपनी दो नई फिल्मों की घोषणा की है। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर में निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर एक्टर अंकुश राजा, निर्देशक देव पांडे, निर्देशक पराग पाटिल और लेखक राकेश त्रिपाठी साथ नजर आ रहे हैं। जिसका निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले किया जाएगा। इन फिल्मों का निर्देशन पराग पाटिल और देव पांडे द्वारा किया जाएगा। वही इसके निर्माण की जिम्मेदारी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने उठाई है। फिल्म का लेखन राकेश त्रिपाठी और अरविंद तिवारी करने जा रहे हैं। इन दोनों ही फिल्मों में भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता अंकुश राजा नजर आने वाले हैं।

इस खुशी के मौके पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि हम अपनी आगामी दो फिल्मों में अंकुश राजा को बतौर एक्टर साइन किया है। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी और निर्देशन बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। क्योंकि दोनों ही फिल्मों का निर्देशन पराग पाटिल और देव पांडे करने जा रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा पहले भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। जिन्हें आज भी भोजपुरिया दर्शक देखना पसंद करते हैं। अब एक बार फिर से वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। इस खास मौके पर अंकुश राजा ने रत्नाकर कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम कंपनी के बहुत आभारी हैं। जिन्होंने हमें फिल्मों के लिए साइन किया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button