दुद्धी, सोनभद्र : सेवा ही संगठन सप्ताह के तहत भाजपा मण्डल दुद्धी के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट एवं कोरोना वॉरियर्स को खाद्य सामग्री भेंटकर, केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवाकार्य किया। सेवा कार्य का शुभारंभ मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह व मनीष जायसवाल ने अपने सहयोगियों के साथ रक्तदान कर किया । इस दौरान मण्डल महामंत्री द्वय ने कहा कि सुशासन और पारदर्शिता के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सेवा व संकल्प के साथ सफल सात वर्ष पूर्ण हुए हैं।
मोदी सरकार ने साफ नियत और सुदृढ़ निर्णयों से आपने बीते सात वर्षों में अभूतपूर्व परिर्वतन किया है, जिसका देश साक्षी है। इसके उपरांत संगठन के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता इस सेवाकार्य के लिये संघ के जिला कार्यवाहक रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में हॉस्पिटल, कोतवाली समेत कोरोना वारियर्स के रूप में योगदान देने वाले कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया। जिन्होंने इस करोना काल मे लगातार अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी ड्यूटी निभाई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं उन सभी करोना वॉरियर्स को बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतल आदि सामग्री भेंटकर, उनके सेवाकार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।