
प्रधानमंत्री आवास को लेकर महिलाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज। विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा खोस्टा के दर्जनों महिलाओं ने आज जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान पर अपात्र व्यक्तियों से धन लेकर आवास देने का आरोप लगाते हुए मामलें की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम सभा खोरटा के प्रेमसती,मंशा,मंजू,ज्ञानती देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर पहुँचकर कर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली किया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेकर अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है। वहीं पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में आने के बाद भी प्रत्येक लाभार्थियों से बीस-बीस हजार रुपये की मांग किया गया था, लेकिन पात्र व्यक्तियों द्वारा पैसा न देने के कारण पात्रता सूची में से नाम काट दिया गया है।
महिलाओं ने शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि 11 सितम्बर को भी एक शिकायती पत्र सौंपकर मामलें की जांच कराने की मांग किया गया था, लेकिन आज तक कोई सक्षम अधिकारी ग्राम सभा मे जांच के लिए नही गया। महिलाओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि मामलें की जांच कराकर दोषी पाए जाने व्यक्तियों के खिलाफ ऊपर उचित कार्रवाई किया जाये।