Crime

महिला को मारी गोली, गांव में दहशत का माहौल

रायगढ़ ,छत्तीसगढ़ । रात के अंधेरे में एक आदमी जब घर में घुस नहीं पाया तो दरवाजे पर सो रही महिला पर ही हमला कर दिया। उसने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी अपराध को अंजाम दे चुका है।

मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के दियागढ़ गांव का है। बुधवार की रात गांव के ही एक महिला जिसका नाम दुर्वती है, उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई। मृतक महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष की है और गर्मी होने के कारण अपने घर के दरवाजे पर ही सो रही थी। पुलिस यह अंदाज लगा रही है कि संभवतः आरोपी घर में घुसने की कोशिश की हो और उस महिला के कारण नाकाम रहा हो इसलिए उसे गोली मार दी। हालांकि अभी तक हत्या का सही कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उम्मीद है कि आरोपी जल्द पुलिस के हत्थे चढ़ जायेगा। दियागढ़ में आमने सामने दो परिवार रहते थे, जिनमें आपसी रंजिश थी। किसी बात को लेकर उनमें काफी विवाद हुआ औऱ बंदूक निकल गई और एक परिवार ने गोली चला दी जो एक महिला को लगी जिसकी मौत हो गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके के लिए रवाना हो गई है। वे भी घटना स्थल के लिए निकल गये हैं और घेराबंदी की जा रही है।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button