Crime

सड़क हादसे में महिला की मौत, भतीजा घायल

फतेहपुर : जिले में गुरुवार को कानपुर से इलाज कराकर आ रहे मोटरसाइकिल सवार चाची व भतीजे को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वही भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुँची पुलिस घायल युवक को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम भेज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार रावतपुर गांव निवासी लक्ष्मी शुक्ला (60) पत्नी रमेश कुमार शुक्ला व भतीजा सनी शुक्ला (20) को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे औंग थानाध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से कानपुर भिजवाया है।महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घायल शनी शुक्ला के पिता दिनेश शुक्ला ने बताया कि मेरा पुत्र शनि मेरी भाभी लक्ष्मी शुक्ला को लेकर कानपुर रामादेवी इलाज के लिए गया था। वापस आते समय रानीपुर ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मेरा पुत्र गंभीर घायल हो गया और मेरी भाभी की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पहुँची और घायल को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है और शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button