Crime

पति को मारने के लिए पत्नी ने पांच लाख रुपये में दी सुपारी

अलवर । प्रेमी को पाने के लिए पत्नी ने अपने ही पति को जान से मारने की पांच लाख रुपये में बदमाशों को सुपारी दे दी, हालांकि इससे पहले ही एनईबी पुलिस ने पत्नी व प्रेमी सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किए है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 30 मई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो व्यक्ति किसी को जान से मारने की बातचीत कर रहे है। सूचना पर एनईबी थाना पुलिस पालका रोड़ पहुंची। जहां दो व्यक्ति आते दिखे। जिन्होंने अपना नाम दिनेश जांगिड़ निवासी टोली का कुआं और सचिन योगी निवासी अखेपुरा बताया। दोनों की जांच के दौरान कपड़ों से एक देशी कट्टा व कारतूस मिले। जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ पूछताछ की। आरोपितों ने बताया कि रोहित के कहने पर सोनू चौहान ने उन्हें हथियार उपलब्ध कराया है।

पुलिस पूछताछ में प्रेमी दिनेश ने बताया कि मेरे सबर जान पत्नी रमजान निवासी मालाखेड़ा बाजार से प्रेम संबंध है। इस कारण सबर जान अपने पति रमजान को जान से मरवाना चाहती है। सबर जान ने हत्या के लिए पांच लाख रुपये में सौदा किया है। आरोपित सचिन ने बताया कि एक लाख रुपये हमें काम से पहले मिल चुके है।मामले में पुलिस ने प्रेमी दिनेश, महिला सरब जान, आरोपित सचिन और हथियार सप्लाई करने वाले सोनू चौहान व रोहिताश उर्फ रोहित निवासी अखेपुरा को भी गिरफ्तार किया है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button