Health

WHO ने चीन में कोविड के बढ़ते मामलों पर चिंता व्‍यक्‍त की,देश में कोविड-19 की स्थिति पर मोदी की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली । विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। साप्‍ताहिक संवाददाता सम्‍मेलन में कल डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसू ने कहा कि चीन में जोखिम के आकलन के लिए उनके संगठन को स्थ्रिति की गंभीरता, अस्‍पताल में भर्ती मरीजों की संख्‍या और आईसीयू की जरूरतों पर विस्‍तृत जानकारी चाहिये।

उन्‍होंने चीन से अनुरोध किया है कि वो संगठन को सभी आंकड़े उपलब्‍ध कराए। उन्‍होंने देश में सबसे ज्‍यादा जोखिम वाले लोगों के टीकाकरण पर जोर देने और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा तथा नै‍दानिक उपचार उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध पिछले साल की तुलना में हम बेहतर स्थिति में हैं, हालाकि श्री टेड्रोस ने कहा कि महामारी की समाप्ति की घोषणा के लिए अभी भी अनिश्चितता की स्थिति है।

देश में कोविड-19 की स्थिति पर मोदी की समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली (वार्ता) चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड के बढते मामलों को लेकर उत्पन्न स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं।चीन में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीएफ-7 के कारण तेजी से बढ़ें संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति पर प्रधानमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक इस कारण भी जरूरी हुई कि पिछले छह माह में भारत में भी इस वेरिएंट के चार मामले दर्ज किये गये।इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को एक बैठक करके अधिकारियों और विशेषज्ञाें से बात की थी और अलर्ट रहने तथा निगरानी प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिये थे।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले कुछ घटे

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों में कुछ कमी आयी है, जिससे कोरोना महामारी की संख्या घटकर 3,402 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत हैकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.02 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 190 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,42,432 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,681 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।देश में पिछले 24 घंटे में नौ राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं और बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात सहित अन्य राज्यों में सक्रिय मामले बढे हैं।केरल में दो सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे बढ़कर 1,438 तक पहुंच गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,841 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,540 स्थिर है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नौ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,263 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,157 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 135 रह गयी है। इस दौरान 27 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,851 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,412 पर स्थिर है।ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 103 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,27,214 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 9,205 है।(वार्ता)

लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने सभी से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ देशों में कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो श्री बिरला ने सदस्यों से आम जनता के बीच जागरुकता फैलाने और मास्क पहनने के लिए आह्वान करने को कहा।राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इसी तरह की अपील की। उन्होंने सांसदों से सतर्क रहने का आग्रह किया, क्योंकि कई देशों में कोविड की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी का पालन करने सहित सभी सावधानियों का पालन किया जाए।

श्री धनखड़ ने कहा कि देश में अब तक 220 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं, जो कि अभूतपूर्व उपलब्धि है। दोनों सदनों में सभापति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और सदस्य आज सुबह मास्क पहने देखे गए। संसद भवन के विभिन्न द्वारों पर सदस्यों, आगंतुकों और मीडिया कर्मियों सहित अन्य सभी के लिए मास्क भी उपलब्ध कराए गए थे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button