Entertainment

वेब सीरीज आश्रम-3 की अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने बाबा दरबार में टेका मत्था

वाराणसी । वेब सीरीज आश्रम-3 की अभिनेत्री ईशा गुप्ता गुरुवार शाम काशीपुराधिपति के दरबार में पहुंची। बाबा के दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद युवा अभिनेत्री ने फिल्म की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की।उनकी ये वेब सीरीज शुक्रवार तीन जून को रिलीज हो रही है। वेब सीरीज के ट्रेलर ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी है। प्रशंसक ईशा को उनके बिल्कुल नए साड़ी पहने अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दर्शन पूजन के बाद मीडिया से रूबरू ईशा ने बताया कि मैं वास्तव में काशी विश्वनाथ मंदिर की शक्ति में विश्वास करती हूं। मैं हमेशा मंदिर जाने के पश्चात शांति की भावना महसूस करती हूं।

ईशा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ में उनकी अगाध आस्था है। वह बनारस आती रहती हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही गंगा घाटों की प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठाती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों के मन की सारी बातें जानते हैं और सभी को अपना आशीर्वाद देते हैं।ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता से जुड़े सवाल पर ईशा ने कहा कि शो से पहले लिखा होता है कि सेंसर बोर्ड ने क्या सर्टिफिकेट दिया है। मेरा मानना है कि एक सीमा हर जगह होनी चाहिए।बताते चले, सीजन 3 में ईशा गुप्ता बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, विक्रम कोचर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और तुषार पांडेय आदि कलाकारों के साथ दिखाई देंगी।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button