
देवरिया । देवरिया की एक कालोनी के निवासी आवागमन की सुविधा नही होने से दिक्कतों का सामना कर रहें हैं । बारिश होने पर रास्ते के तालाब बन जाने से गाड़ी से आना जाना तो दूर, पैदल चल पाना भी बहुत मुश्किल है । महाराणा प्रताप पश्चिम भुजौली कॉलोनी वार्ड नं. 20 में छः वर्षों से अधिक हो गये पर इस रोड़ की हालत नही बदली । यह रोड हर बारिश के मौसम में पानी जमा होने से इस तरह हो जाता है कि इस रोड पर धान की रोपाई हो जाए । वार्ड के लोंगों ने बताया कि कई बार नगरपालिका से इस रोड के लिए निवेदन किया गया लेकिन फिर भी किसी की भी नजर इस रोड पर नही पड़ती है, बस उनके वादों में पूरे होते है । हर वर्ष बारिश के मौसम में ब्राइट फ्यूचर सोसायटी के युवाओं रोहित रॉय, शिवांश पांडेय, आलोक, अभिषेक व अन्य युवाओं के साथ नगरवासियों द्वारा खुद कुदाल व तगाड़ी उठाकर रोड बनाया जाता है । युवाओं का कहना है हम सब क्या करे, हर वर्ष हम खुद रोड बनाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो लगाते हैं कि ये खबर देख करके तो जिम्मेदारों की आंखे खुल जाए लेकिन कभी भी किसी की नजर नही पड़ती है । अभी तक रोड़ नही बनने से एक बार फिर हम सभी ने आज खुद मिलकर रोड को बनाया, जितना हम सभी से हो सकता था, पर हम सभी यह कब तक करेंगें ? आखिर यह जिम्मेदारी किसकी है ?