
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में तीसरे फेज के लिए 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। उन्हें हैंड सैनिटाइजर और ग्ल्व्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।
इस चरण में 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 13 महिलाएं हैं। ये सीटें 3 जिलों हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक 14.62 फीसदी वोट डल चुके है। तीसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार डायमंड हार्बर सीट से मैदान में हैं। 8,840 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इस चरण के लिए सुरक्षा बलों की 832 कंपनियां तैनात की गई हैं। दक्षिण 24 परगना में 307, हुगली में 167 और हावड़ा में 144 कंपनी तैनात की गई हैं।
अमित शाह ने की लोगों से वोट देने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, `मैं बंगाल के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व ही बंगाल में शांति, समृद्धि और विकास सुनिश्चित कर बंगाल को आत्मनिर्भर बना सकता है। इसलिए मतदान अवश्य करें और बंगाल के विकास में भागीदार बने।`
टीएमसी नेता के घर से मिलिए ईवीएम मशीन
वहीं हावड़ा के उलुबेरिया में टीएमसी नेता के घर मिली ईवीएम व वीवीपैट को लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि वहां के सेक्टर अधिकारी (Sector 17, AC 177) तपन सरकार को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने कहा है कि यहां जो ईवीएम व वीवीपैट मिली थी वो रिजर्व थी, अब उसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। सभी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
हुगली जिले की तारकेश्वर सीट पर सबकी निगाहें
तीसरे चरण के चुनाव में सबकी निगाहें हुगली जिले की तारकेश्वर सीट पर टिकी हैं। यहां से भाजपा ने स्वपन दासगुप्ता को टिकट दिया है। वे पूर्व राज्यसभा सांसद, पत्रकार और पद्म भूषण अवॉर्डी हैं। टीएमसी ने रामेंदु सिंघा रॉय को यहां से टिकट दिया है।