Breaking News

चिलचिलाती धूप में जमकर बरसे वोट, 70.5 फीसदी हुआ मतदान

भारी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, सीडीओ ने लिया जायजा

दुद्धी,सोनभद्र : नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में गुरुवार को दुद्धी नगर पंचायत में झूम कर बरसे वोट। 11788 मतदाताओं वाले इस नगर पंचायत में अध्यक्ष पद एक दर्जन तथा 11 वार्ड के लिए 64 सदस्यों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया।जिनका फैसला 13 मई को मतगणना के साथ ही होगा।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे से शुरू हुए मतदान में तेज धूप के बावजूद मतदाताओं में उत्साह की कमी नही दिखी।

चिलचिलाती धूप की वजह से दोपहर के 12 बजे से 2 बजे तक मतदान की गति थोड़ी धीमी रही। इसके अलावा शेष टाईम में सायं 6 बजे तक तीनों मतदान केन्द्रों के सभी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाईनें लगी रहीं। मतदान समाप्त होने तक कुल 8319 लोगों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। पूरा नगर में पुलिस एवं पीएसी की छावनी में तब्दील रहा।

जिला प्रशासन ने दुद्धी में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीडीओ सौरभ गंगवार एवं सीओ दद्दन गोंड़ को लगा रखा था। उधर जोनल मजिस्ट्रेट बालमुकुंद मिश्रा एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सत्यवान ने भी तीनों मतदान केंद्रों पर नजर बनाए रखा था। कोतवाल सुभाष चंद्र राय,कस्बा इंचार्ज संजय सिंह,एसआई दिग्विजय सिंह,इनामुल हक समेत दर्जनों अधिकारियों ने फोर्स के साथ गश्त कर, चुनाव को निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान के लिये अनावश्यक भीड़ को केंद्र के आसपास फटकने नही दिया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: