विशाल गगन और पलक तिवारी का विवाह हुआ संपन्न, कहा – “जान जानी जनार्दन”
भोजपुरी के विख्यात लोक गायक विशाल गगन और अभिनेत्री पलक तिवारी ने शादी कर ली है। शादी के मण्डप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। लेकिन एक सेकंड ठहरिए, इससे पहले कि आप इस खबर को सच मान लें हम आपको बता दें कि दरअसल विशाल गगन और अभिनेत्री पलक तिवारी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म जान जानी जनार्दन की शूटिंग कर रहे हैं और यह विवाह फ़िल्म का सीन है।
गौरतलब है कि अपने शानदार गानों और डांस की वजह से लाखों दर्शकों का दिल जीत चुके विशाल गगन इस फ़िल्म के हिरो हैं। वहीं कई फिल्मों में अपनी अदा का जादू चला चुकी सिनेतारिका पलक तिवारी की भी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। अब विशाल गगन की बतौर हीरो और पलक तिवरी की बतौर हिरोईन भोजपुरी फ़िल्म ‘जॉन जानी जनार्दन’ की शूटिंग जारी है। जिसमें उनकी जोडी और कमेस्ट्री खूब धमाल मचाने वाली है। फिल्म के मुख्य खलनायक गिरीश शर्मा हैं।
उल्लेखनीय है कि जेपीवाई फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘जॉन जानी जनार्दन’ की शूटिंग उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में जोर शोर से हो रही है। इस फ़िल्म के निर्माता जेपी यादव हैं, जो एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड फिल्म निर्देशक इंद्रजीत सिंह (पापे जी) संभाल रहे हैं। जो उम्दा फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। फिल्म के लेखक सच्चिदानंद कवच हैं, जिन्होंने इसके चुटीले संवाद लिखे हैं। संगीतकार सावन कुमार ने इसके कर्णप्रिय संगीत कम्पोज़ किए हैं। गीतकार पिंटू गिरी, अजीत मंडल, सन्तोष उत्पाती ने कमाल के गीत लिखे हैं। फ़िल्म के डीओपी रमेश कुमार हैं। मुख्य कलाकार विशाल गगन, पलक तिवारी, खुशबू विश्वकर्मा, सरिया चौरसिया, दीप गोविन्द, इंद्रजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, अशोक गुप्ता तथा गिरीश शर्मा हैं।
फिल्म के निर्माता जेपी यादव का कहना है कि इस अनोखे कांसेप्ट वाली फिल्म में विशाल गगन का लुक काफी अलग है। विशाल और उनकी हीरोइन पलक तिवारी की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।
फिल्म निर्देशक इंद्रजीत सिंह (पापे जी) ने बताया कि इस फ़िल्म के हीरो विशाल गगन बिहार के उभरते हुए स्टार सिंगर हैं। उनके अपोज़िट पॉपुलर नायिका पलक तिवारी हैं। इस फिल्म में 2 और नायिकाएं खुशबू विश्वकर्मा, सरिया चौरसिया हैं। मुख्य खलनायक गिरीश शर्मा हैं।
गायक और अभिनेता विशाल गगन ने बताया कि इस फ़िल्म में हमने शादी के एक सीक्वेंस की शूटिंग की है उसी का फोटो सोशल मीडिया में आउट हो गया और यह गॉसिप होने लगी कि मेरी शादी पलक तिवारी से हो गई है। अरे भाई, यह फिल्मी शादी है।
फिल्म की नायिका पलक तिवारी ने कहा कि ‘जॉन जानी जनार्दन’ मे मेरा किरदार काफी अलग है, विशाल के साथ सेट पर मेरी अच्छी ट्यूनिंग और अंडर स्टैंडिंग है। हम दोनों शूट को एन्जॉय कर रहे हैं।