Sports

विराट ने बनाया एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक

मोदी ने विराट को शतकों के अर्धशतक बनाने पर दी बधाई

मुम्बई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले धुआंधार पारी खेलते हुए बुधवार को शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये है।इस विश्व कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए एकदिवसी क्रिकेट में अपना 50वां शतक लगाया।

मोदी ने विराट को शतकों के अर्धशतक बनाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आईसीसी विश्व के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शतकों का अर्धशतक बनाने वाले विराट कोहली को बधाई दी है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “आज विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां वनडे शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें।”विराट के इस ऐतिहासिक शतकीय पारी को स्टेडियम में बीसीसीआई सचिव जय शाह, सचिन तेंदुलकर और डेविड बेकहम और अभिनेता रजनीकांत सहित कई दिग्गजों ने देखा।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: