![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-24-at-2.50.45-PM.jpeg?fit=1152%2C864&ssl=1)
जैतपुरा इलाके में सब्जी विक्रेता की नृसंश हत्या
पुलिस ने रक्त रंजित चाकू समेत हत्यारे को दबोचा, एसीपी समेत भारी फोर्स पहुंची
वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत नक्खीघाट इलाके में मामूली विवाद को लेकर आज सुबह सब्जी विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि सब्जी विक्रेता जटाशंकर सरोज (50) सब्जी बेचकर जीविकोपार्जन करता था। पड़ोस के वेल्डिंग का का काम करने वाले सूरज उर्फ रामकुमार से कल शाम को जटा शंकर की कुछ बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में आज सुबह सूरज ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर जटा शंकर की नृसंश हत्या को अंजाम दे डाला। बताया गया कि हत्यारोपी पड़ोसी सूरज उर्फ रामकुमार से इसके पूर्व कल रात में भी जमकर विवाद हुआ था, तब लोगों ने समझाकर दोनों को हटा दिया था। रात भर बदले की आग में सूरज जलता रहा। आज सुबह सूरज ने जटाशंकर को ज्यों गली में देखा अचानक उसपर चाकुओं से हमला बोलकर कई ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई तो मौका देखकर वह फरार हो गया। सूचना मिलने पर एडीसीपी (वरुणा) विनय सिंह, एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने जटाशंकर को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि घटना के कुछ देर बाद ही जैतपुरा पुलिस ने जटाशंकर की हत्या करने वाले सूरज उर्फ रामकुमार को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है। उससे थाने में पूछताछ चल रही है। इधर मृत सब्जी विक्रेता के घर महिलाएं बिलख रही थी। घरवालों के करुण क्रंदन सुन लोगों की आंखें नम हो गई।