विमल पांडेय, पूनम दूबे के संग लेकर आ रहे हैं शीघ्र ही फुल कॉमेडी फिल्म “हीरा बाबू एमबीबीएस”
भोजपुरी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर ‘वर्ल्डवाईड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ जल्द ही धूम मचाने को तैयार है। यह फिल्म को राईजिंग स्टार विमल पांडेय सुपर एक्ट्रेस पूनम दूबे के साथ जिसे लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म जोर शोर से सर्वप्रथम यूपी-बिहार के कई सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने जा रही है। जिसके मुख्य अभिनेता यंगस्टार विमल पाण्डेय हैं, उनकी नायिका पूनम दूबे और आयशा कश्यप हैं। सम्पूर्ण मनोरंजन के दृष्टिकोण से दर्शकों फुल कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से लबरेज इस फिल्म को देखने के बाद वर्सेटाइल एक्टर विमल के प्रति दर्शकों का मिजाज तो पक्का बदलने वाला है भाई।
हम यूँ कह सकते हैं कि अपने रोमांटिक हीरो को फिल्म के एक-एक दृश्य में नेचुरल और जबर्दस्त कॉमेडी करते हुए आप सभी देख सकेंगे। इसके लिए बस थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा। चिग्गी फिल्म्स कृत “हीरा बाबू एमबीबीएस” के निर्माता संजय कुमार जैन और निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं। संगीत दिया है मधुकर आनंद ने तथा नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पांडेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, सीपी भट्ट, प्रेम दूबे, रोहित सिंह मटरू, शिव कुमार तिवारी व प्रदीप देव इत्यादि हैं।