UP Live

करहिया व बोधाडीह के ग्रामीणों ने कोंन ब्लाक में शामिल होने के विरोध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी,सोनभद्र – ग्राम सभा बोधाडीह व करहिया को यथावत दुद्धी ब्लाक में रखने के सम्बंध में रविवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त ग्राम सभा से दुद्धी ब्लाक की दूरी सड़क मार्ग से 18-20 किमी है तथा पगडंडी मार्ग से 8-10 किमी है। जबकि नवसृजित ब्लाक कोन की दूरी सड़क मार्ग से 52-55 किमी व पगडंडी मार्ग से 35-40 किमी है।यह दोनों गांव में आदिवासियों की बहुलता है।जो पैदल भी चल कर दुद्धी ब्लाक तक पहुच जाते है और एक दिन में ब्लाक से सम्बन्धित सभी कार्य कर के घर वापस चले जाते हैं। लेकिन शासन द्वारा इन गांवों को कोन ब्लाक में शामिल करने से ग्रामीणों में इसका विरोध और आक्रोश है।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से करहिया व बोधाडीह को यथावत दुद्धी ब्लाक में करने की मांग की है।इस बाबत दुद्धी विधायक हरि राम चेरो ने कहा कि ग्रामीणों ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध शुरू कर दिया है और ग्रामीणों का कोन ब्लाक में करहिया व बोधाडीह के विलय होने का पुरजोर विरोध है। इस बाबत जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पूर्व में अवगत कराया गया है कि करहिया व बोधाडीह गांव को यथावत दुद्धी ब्लाक में ही रखा जाये।इस दौरान जगत नरायन यादव नरेश कुमार सुग्रीव प्रसाद रामनिहोर आदि मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button