रास्ते पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने जताया विरोध
महराजगंज। विकासखंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी टोला बरगदहवां में मुख्य रास्ते पर जगह-जगह पानी लग जाने से ग्रामीणों ने रास्ते पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया।ग्राम सभा मधुबनी टोला बरगदहवां के ग्रामीण बदन यादव, अमर यादव, राजू यादव, गोविंद यादव,राजमति, सलहन्ता देवी, आशा, पूर्णमासी, राजकुमार पटेल आदि ने ग्राम सभा मे जाने वाली मुख्य रास्ते पर धान की रोपाई कर शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि मार्च महीने में ही ग्राम प्रधान द्वारा आरसीसी बनवाने के लिए मौजूदा खड़ंजे को उखड़वाया दिया और उसको ऊंचा करने के लिए उस पर मिट्टी डलवा दिया। और उसके बाद कुछ समय के बाद ग्राम प्रधान का पावर सीज हो गया जिससे आरसीसी का निर्माण कार्य ठप हो गया। जिसका नतीजा यह रहा कि बरसात में रास्ते पर पानी जमा हो गया है और ट्रैक्टर ट्राली के आने जाने के कारण जगह – जगह गड्ढा बन गया है और उक्त रास्ते पर साइकिल व मोटरसाइकिल तो क्या पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते पर गिरकर कई लोग चोटिल भी हो चुके है।
इस सम्बंध में बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में वहां के प्रधान के पावर को सीज कर दिया गया है और जिला जिलाधिकारी के निर्देश पर त्रिस्तरीय समिति का गठन भी कर दिया गया है। मौजूदा व्यवस्था को देखकर जल्द ही उक्त रास्ते का निर्माण करवा दिया जाएगा।