
उज्जैन । बैरछा पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने जब वीडियो डिलिट करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। इससे युवती ने युवक से दोस्ती तोड़ दी। युवक ने बदला लेने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। मामला उज्जैन का होने के चलते बैरछा थाना पुलिस ने रविवार को शून्य पर कायमी की और प्रकरण नीलगंगा थाना पुलिस को भेज दिया।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील के अनुसार बैरछा निवासी युवती उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती हॉस्पिटल में अकाउंट का काम करनेवाले तरूण निवासी शांति नगर से हो गई। तरूण ने युवती को झांसा देकर घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने विरोध किया और उससे दोस्ती तोड़ ली। इसके चलते तरूण ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। युवती को जानकारी मिली तो उसने बैरछा थाने पहुंचकर तरूण के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। नीलंगगा थाना प्रभारी के अनुसार तरूण खत्री नामक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।(हि.स.)