National

उपराष्‍ट्रपति ने लोगों से भारत को खुले में शौच से मुक्‍त करने का किया आग्रह

नई दिल्ली : उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि साफ सफाई में लापरवाही से कुपोषण होता है और इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ जाता है। विश्‍व शौचालय दिवस पर उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि किसी भी स्‍वस्‍थ समाज और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के लिए स्‍वच्‍छता और साफ सफाई के लिए प्राथमिकता जरूरी है। उन्‍होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे भारत को खुले में शौच से मुक्‍त कराने के लिए अपने संकल्‍प को फिर से दोहराएं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व शौचालय दिवस पर कहा कि भारत ने सभी के लिए शौचालय की अपनी वचनबद्धता पर दृढता से अमल किया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने करोडों भारतवासियों को स्‍वच्‍छ शौचालय उपलब्‍ध कराने की शानदार उपलब्‍धि हासिल की है। श्री मोदी ने कहा कि इससे हमें, विशेषकर नारी शक्ति को सम्‍मान और बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी लाभ भी हुए हैं। जल शक्ति मंत्रालय का पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग सुरक्षित स्‍वच्‍छता तक सबकी पहुंच पर जागरूकता लाने के लिए स्‍वच्‍छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत विश्‍व शौचालय दिवस का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में शीर्ष स्‍थान पर आने वाले जिलों और राज्‍यों को स्‍वच्‍छता पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जायेगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button