
विस अध्यक्ष ने नामंजूर किया सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा, कहा-फॉर्मेट सही नहीं है
कोलकाता : टीएमसी के विधायक सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे को पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमन बनर्जी ने नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्तीफा सही फॉर्मेट में नहीं है। विस अध्यक्ष ने 21 दिसंबर को शुभेंदु अधिकारी को बुलाया है और कहा कि उन्हें खुद आकर इस्तीफा देना होगा।
उन्होंने कहा -मैंने पत्र की जांच की है और पाया है कि इसमें तारीख निर्दिष्ट नहीं है। मुझे सूचित नहीं किया गया था कि उनका (सुवेन्दु अधिकारी) इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है। इसलिए इसे स्वीकार करना संभव नहीं है। मैंने उसे 21 दिसंबर को मेरे सामने पेश होने के लिए कहा है।
ज्ञातव्य है कि बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले बुधवार को टीएमसी में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।