UP Live

हुंकार रैली की सफलता के लिए जुटे नौ जनपदों के दिग्गज, जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दोहराया

22 दिसंबर को गोरखपुर में होगी मध्यदेशीय वैश्य महासभा की हुंकार रैली

बेल्थरारोड (बलिया): गोरखपुर में होने वाले मध्यदेशीय वैश्य महासभा की प्रस्तावित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को बेल्थरारोड हरिकेवल प्रेक्षागृह में वरिष्ठ पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा। जहां मध्यदेशीय वैश्य महासभा के नौ जनपदों के दिग्गज पदाधिकारी शामिल हुए और रैली की सफलता के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया। रैली में दो लाख की भीड़ होने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दोहराया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के राजनीतिक और सामाजिक भविष्य संवारने के लिए हुंकार रैली जरूरी है और यह समाज के सहयोग से ही ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर हुंकार रैली की सफलता एवं जानकारी संग्रह के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च किया गया।

प्रदेश संरक्षक रंजीत गुप्ता ने मद्धेशिया कांदू हलवाई हुंकार रैली की तैयारी की विस्तार से जानकारी दी और इसे सफल बनाने के लिए मास्टर प्लान पर चर्चा की। युवा अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया ने कहा कि हुंकार रैली की सफलता ही हमारी सबसे बड़ी जीत होगी। उसके बाद सामाजिक एकजुटता की ताकत को हर राजनीतिक दल समझ जाएगा और वैश्य समाज को नजअंदाज करने की चूक नहीं करेंगे। कुशीनगर निवासी और पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि आज पूरा वैश्य समाज साथ देने के लिए लालायित है। सभी का साथ लेने में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

देवरिया निवासी राष्ट्रीय मंत्री अवधेश गुप्ता ने कहा कि हुंकार रैली से पहले प्रत्येक जनपद के ब्लॉक स्तर तक व्यापक जनसंपर्क अभियान होगा। गोरखपुर निवासी राजेश्वर गुप्ता ने कहा कि रैली की सफलता के संदेश को केंद्र और प्रदेश सरकार के कान से दिमाग तक के नसों को हिला देना ही बड़ी सफलता होगी। पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी राजेश गुप्ता ने कहा कि रैली में यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, पंजाब, असम समेत अनेक प्रांत के लोगों का भी जुटान होगा। कहा कि 2 लाख से भीड़ कम नहीं होने दिया जाएगा। इस रैली में वर्चुअल मीटिंग की भी सबसे बड़ी ताकत उभरकर सामने आएगी।

राजनीतिक प्रकोष्ठ के हरेराम गुप्ता ने कहा कि हर चट्टी चौराहों पर रैली का बैनर लगाने का सुझाव दिया। कहा कि रैली वाले जनपद गोरखपुर और आसपास के जनपदों के सभी ब्लॉक और न्याय पंचायत क्षेत्र को रैली के पोस्टर बैनर से पाट देने की अपील की। हेमराज मद्धेशिया ने मध्यदेशीय वैश्य महासभा के आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी और राजनीतिक एवं सामाजिक सफलता के लिए डिजिटल एवं सोशल प्लेटफार्म पर अपडेट रहने को आवश्यक बताया। मायाशंकर गुप्ता ने रैली को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करने का संकल्प दोहराया।प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर मध्यदेशिया (कानपुर) ने सभी से तन मन धन से सहयोग की अपील की ।

बलिया के युवा जिलाध्यक्ष हिमांशु मद्धेशिया ने कहा कि रैली में बलिया की ऐतिहासिक भागीदारी रहेगी। तैयारी बैठक में प्रदेश संरक्षक रंजीत गुप्ता, महामंत्री गिरीशचंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन मनोज मध्यदेशिया , राजेश गुप्ता, अवधेश मद्धेशिया, राष्ट्रीय मंत्री हीरा लाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजेश्वर मद्धेशिया, राजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, श्रीराम मद्धेशिया, योगेश गुप्ता, हिमांशु मद्धेशिया, मायाशंकर गुप्ता,प्रभात मध्यदेशिया , शक्ति गुप्ता ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर मनोज गुप्ता समेत वाराणसी, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, गाजीपुर, अनपरा सोनभद्र, कानपुर, बलिया, गोरखपुर नौ जनपद के पदाधिकारी रहें।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button