Crime
लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर रातभर वाहनों ने शव को कुचला
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति के शव को रात भर गुजरने वाले वाहन रौंदते रहे और पुलिस ने रविवार सुबह मुश्किल से मार्ग पर फैले टुकड़ों को जैसे तैसे एकत्र किया।राजमार्ग पर बघौरा गांव के पास राहगीरों ने वीभत्स दृश्य को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां-वहां छितराये पड़े अंगों को बड़ी मुश्किल से एकत्र किया। (वार्ता)