Crime

वाहन चोर गिरफ़्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

वाराणसी। थाना रोहनिया पुलिस ने चोरी की दो बाइक में साथ रितिक और विशाल विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार किया।आगे की कार्यवाही में दोनो को सोमवार को जेल भेजा। रोहनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के जो बाइक चोरी करते है, हरिहरपुर की तरफ से चोरी की दो बाइक को को बेचने जा रहे हैं।सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा हरिहरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो अभियुक्तों आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बाइक घुमा कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। पूछताछ में दोनो की पहचान रितिक और विशाल विश्वकर्मा के तौर पर हुई।

चोरी की बाइक को 22 फ़रवरी को जलालीपुर पड़ाव थाना मुगलसराय से चुराया था। विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि- “हम दोनों गाड़ी चुराने का काम करते है, इसके पहले भी ग्राम कोरौता से एक सफेद रंग की अपाचे R.T.R. बाइक चोरी की थी, जिसे हरिहरपुर गांव मे रखी हुई है। जिसे हम लोग कोरौता थाना लोहता से चुराया था। थाना रोहनिया पुलिस द्वारा बरामद बाइक से संबंधित थाना मुगलसराय से संपर्क किया गया तो जपता चला कि उक्त बाइक चोरी के संबंध मे थाना मुगलसराय में 25 फ़रवरी को मुक़दमा पंजीकृत है तथा थाना लोहता से जानकारी ली गयी तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में 31 जनवरी को मुक़दमा दर्ज है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button