PoliticsState

कन्हैया कुमार के काफिले पर 8वीं बार हुए हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त

ट्वीट कर बोले- गोडसे-प्रेमियों ने सभा के मंच में लगा दी आग

आरा। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर बिहार में एक बार फिर हमला हुआ है। ईंट-पत्थर से किए गए हमले में कन्हैया की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कन्हैया आरा के रमना मैदान में सभा करने पहुंचे थे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उनके काफिल पर हमला कर दिया। उनके साथ के लोगों का कहना है कि हाल के समय में बिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर यह आठवां हमला है। कन्हैया कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि आज जन-गण-मन यात्रा का काफिला बक्सर में सभा करने के बाद आरा पंहुचेगा। गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएंगे मोहब्बत का कारवां लेकर और लगाएंगे नफ़रत से आज़ादी के नारे।इंकलाब मंच का मोहताज नही होता दोस्तों।

Related Articles

Back to top button