
वाराणसी। विकास प्राधिकरण अवैध भवनों व अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। आज भी वाराणसी चुनार मार्ग पर यह कार्रवाई जारी रही। बताया गया कि वीडीए टीम ने आज नगवां वार्ड के चुनार रोड स्थित बीपत यादव द्वारा किये जा रहे अनाधिकृत भवन को सील कर दिया। बताया गया कि इलाकाई लोगों की सूचना पर आज वीडीए का उड़ाका दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान निर्माण में लगे मजदूर निर्माण छोड़ भाग गये। मड़ुवाडीह पुलिस एवं प्राधिकरण स्टाफ के सहयोग से भवन सील कर उसे मड़ुवाडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। टीम ने आज कई अन्य इलाकों का दौरा कर अवैध भवनों की जानकारी जुटाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की।