Varanasi

विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एवम सर्व समाज के लोग प्रधानमंत्री का करेंगे भव्य स्वागत

अनेकता में एकता का संदेश देगी काशी :डा. दयाशंकर मिश्र दयालु

वाराणसी : आगामी 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं।काशी में 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो होगा। इसकी तैयारियां जोरो पर हैं। रोड शो के दौरान मालवीय प्रतिमा लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक लघु भारत की झलक दिखेगी। कई राज्यों के लोग पारंपरिक वेशभूषा में मोदी जी का स्वागत करेंगे। इसी तैयारी के निमित्त प्रदेश सरकार के आयुष ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. दयाशंकर मिश्र” दयालु” विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवम समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने माहेश्वरी समाज,जैन समाज, यादव समाज,वाराणसी खेल संघ श्री गोवर्धन माता उत्सव समिति, भूमिहार समाज,मारवाड़ी समाज,शिक्षक वर्ग,केंद्रीय ब्राह्मण सभा, रोटरी क्लब, किन्नर समाज,सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं एवम विभिन्न समाज के लोगों से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवम समाज के लोगों से मिलकर कहा कि हमारी काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में बसती है और प्रधानमंत्री ने काशी के विकास के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि मोदीजी ने तीसरी बार फिर काशी को ही अपना संसदीय क्षेत्र चुना है। इसलिए उनके नामांकन के पूर्व आयोजित रोड शो में हम सभी काशीवासी एक साथ मिलकर अनेकता में एकता का संदेश देते हुए उनका भव्य स्वागत करेंगे। कहा कि प्रत्येक सामाजिक संस्था एवम समाज के लोगों के लिए अलग अलग पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं। अपने प्वाइंट पर हम बेहतर से बेहतर व्यवस्था और इंतजाम कर सकें ये हमारी जिम्मेदारी है। कहा कि रोड शो के बीच पड़ने वाले सभी पॉइंट्स पर हम अलग अलग समाज से जुड़े हुए लोग अपने वेश भूषा के जरिए अपने समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे और शंखनाद,डमरू,नृत्य,संगीत,पुष्प वर्षा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। कहा कि हम सभी अपने अपने पॉइंट्स पर पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अभिवादन करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर लें।

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित समाज से जुड़े प्रमुख लोगों में आरके चौधरी,संजीव शाह,प्रदीप तुलस्यान, गौरव राठी, राजेश बाहेती, गोविंद केजरीवाल, दीपक बजाज, गौरी शंकर नेवर,अनुज डीडवानिया, योगेंद्र सिंह नाहर,नीलू मिश्रा, जगजीतन पांडेय ,जगतगुरु शिवपूजन शास्त्री, डॉ अजय तिवारी आदि शामिल थे !समाज से संपर्क के दौरान ये थे उपस्थित डॉ हरदत्त शुक्ला, गौरव राठी, संजय मिश्रा, संतोष सैनी, अरुण सौरभ राय, अनूप दुबे, जय विश्वकर्मा, सुधीर त्रिपाठी, सुशील सेठ दिलीप यादव सर्वेश वर्मा आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button