HealthNational

आज से देशभर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू

देश में सोमवार से 15-18 साल किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। वहीं कोविन पोर्टल के डाटा के अनुसार अब तक सात लाख से अधिक किशोर-किशोरियों ने पंजीकरण करवा लिया है। उधर कोराना संक्रमण में तेजी को देखते हुए किशोर-किशोरियों को इसके खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण को लेकर सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलग-अलग टीका केंद्र बनाने की हिदायत दी है, ताकि कोविड वैक्सीन का घालमेल न हो पाए।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2004 या इससे पहले जिन बच्‍चों का जन्‍म हुआ है, वे कोविशील्‍ड सहित सभी टीके लगवा सकते हैं लेकिन 2005 से लेकर 2007 तक जन्‍म लेने वाले 15 से 17 वर्ष के किशारों को केवल को-वैक्‍सीन लगाया जायेगा। अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के करीब आठ लाख किशोरों ने टीकाकरण के लिए कोविन पोटर्ल पर पंजीकरण कराया है। इस आयु वर्ग के लिए पंजीकरण एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर उपलब्‍ध है। टीका लगवाने के लिए बुकिंग ऑनलाइन या कोविड टीका केंद्र पर कराई जा सकती है।

सभी आय वर्ग के नागरिक सरकारी टीकाकरण केन्‍द्रों पर नि:शुल्‍क टीके लगवा सकते हैं। राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्‍क टीका उपलब्‍ध करा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 दिसम्‍बर को राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण तीन जनवरी से आंरभ हो जाएगा। पिछले वर्ष 16 जनवरी को राष्‍ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में 90 प्रतिशत पात्र लोगों को पहला और 65 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

शिवराज ने बच्चों के टीकाकरण महाअभियान शुभारंभ किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया।आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने यहां स्थिति शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया।

गोवा में आज से शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण

गोवा में सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया।गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पटनेकर बिचोलिम स्थित श्री शांतादुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और टीकाकरण केंद्र पर बच्चों के टीकाकरण का निरीक्षण किया।

महाराष्ट्र में बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण की शुरुआत की।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए 750 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: