Crime
सीमा विवाद को लेकर किन्नरों का हंगामा
मंडुवाडीह,वाराणसी। क्षेत्राधिकार को लेकर किन्नरों का दो गुट आमने सामने आ गया। मामला इतना बढ़ा बात मंडुवाडीह थाने तक पहुंची। यहां दोनों गुट एक दूसरे पर सीमा में दखल देने के आरोप लगाकर हंगामा किया और एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग की। थाना परिसर में ये विवाद करीब एक घंटे चला इसके बाद मामला शांत हुआ। एक पक्ष का कहना था कि मंडुवाडीह क्षेत्र में निवास करने वाले किन्नर जिनका क्षेत्र लोहता है लेकिन वह गुट मंढौली में किसी के घर नेग लेने पहुंच गये। इस दौरान दूसरे गुट ने देख लिया और दोनों के बीच कहासुनी हुई।