Education

इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना में यूपी अव्वल

योगी सरकार की अगुवाई में उत्तर प्रदेश से हुआ सर्वाधिक नामांकन.प्रदेश के सभी जिलों में पिछले वर्ष से अधिक नामांकन.नामांकन के मामले में देश के 50 जिलों में यूपी के 12 जनपद शामिल.

  • यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के छात्रों की नवाचार की क्षमता और रचनात्मकता को दर्शाती है: संदीप सिंह

लखनऊ । शिक्षा के प्रति समर्पित योगी सरकार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश ने इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत एक और कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता अर्जित की है। यूपी ने देश में सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार 347 नामांकन कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश ने पिछले वर्ष इस योजना के तहत 50,329 नामांकन किए थे, जो इस वर्ष 1 लाख 60 हजार 18 की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 2 लाख 10 हजार 347 तक पहुंच गया है। यह संख्या योजना की शुरुआत से अब तक की सर्वाधिक नामांकन संख्या है। बता दें कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 के छात्रों में नवाचार और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का ऑनलाइन नामांकन 1 जुलाई से 15 अक्टूबर 2024 तक चलाया गया था।

प्रदेश के सभी जिलों में पिछले वर्ष से अधिक नामांकन

आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक नामांकन किया है। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाई स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, कम्पोजिट और संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी मौलिक और नवाचारी विचारों का ऑनलाइन नामांकन किया है।

नामांकन के मामले में देश के 50 जिलों में यूपी के 12 जनपद शामिल

देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले 50 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 12 जनपद प्रमुख हैं। इनमें लखनऊ (6,086), प्रयागराज (5,555), हरदोई (4,811), आजमगढ़ (4,728), कानपुर देहात (4,726), बरेली (4,690), आगरा (4,684), बुलंदशहर (4,617), लखीमपुर खीरी (4,439), अलीगढ़ (4,424), बाराबंकी (4,098) और बिजनौर (4,057) शामिल हैं।

इंस्पयार योजना की शुरुआत से अब तक के नामांकन की संख्या
————————————
सत्र नामांकन संख्या
————————————
2019-20 33134
2020-21 25166
2021-22 27108
2022-23 31932
2023-24 50329
2024-25 210347

दूसरे स्थान पर राजस्थान और अंतिम पायदान पर नागालैंड

उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान (1,55,415 नामांकन) और कर्नाटक (1,05,613 नामांकन) को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश ने राजस्थान से 54,932 और कर्नाटक से 1,04,734 अधिक नामांकन प्राप्त किए हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष से 14 अधिक नामांकन कराने वाले नागालैंड को अंतिम पायदान पर संतोष करना पड़ा है।

कहते हैं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

इस अभूतपूर्व उपलब्धि के संबंध में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और समुदाय के सम्मिलित प्रयास से यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता मिली है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के छात्रों की नवाचार की क्षमता और रचनात्मकता को दर्शाती है, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button